Breaking News

डॉक्टर्स डे पर चार चिकित्सक हुए सम्मानित : डॉ सुमिता सिन्हा व डॉ सिद्धार्थ मणि दूबे कों चिकित्साभूषण, डॉ अनिल सिंह व डॉ एके गुप्ता कों चिकत्सा रत्न सम्मान



बलिया।। डाक्टर्स डे के मौके पर सोमवार की रात सम्मान समारोह का आयोजन हनुमानगंज स्थित होटल मे किया गया। आइएमए एवं बलिया नर्सिंगहोम एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो चिकित्सकों को चिकित्सा भूषण तथा दो चिकित्सकों को चिकित्सा रत्न 2024 से सम्मानित किया गया।





 आइएमए  की तरफ से जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा.सुमिता सिन्हा को डा.अमिता सिन्हा द्वारा तथा कोरोना काल में भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं विभिन्न अवार्ड पा चुके महिला अस्पताल के पीपीसी पर तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा.सिद्धार्थमणि दूबे को डा.पीके सिंह गहलौत द्वारा चिकित्सा भूषण से सम्मानित किया गया।यूपी नर्सिंगहोम एसोसिएशन की तरफ से डा.अनिल कुमार सिंह तथा डा.अशोक कुमार गुप्ता को चिकित्सा रत्न 2024 से सम्मानित किया गया।





तत्पश्चात वाराणसी आये प्रख्यात यूरोलाजिस्क डा.स्वेतांक मिश्रा ने यूरो सर्जरी पर विस्तृत प्रकाश डाला।वहीं वाराणसी पधारे न्यूरो सर्जन डा.रवि शंकर प्रधान ने न्यूरो सर्जरी पर विस्तार से प्रकाश डाला।





जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. एसके यादव ने कहा कि डाक्टर्स डे डा.वीसी राय के जन्म दिवस तथा गोलोक गमन दिवस के रूप में मनाया जाता है।कहा कि चिकित्सक हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तत्पर रहता है।कभी-कभी चिकित्सकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसका कारण  जनता के बीच जागरूकता का आभाव है ।एक चिकित्सक का यह प्रयास रहता है कि वह अपने मरीजों को अपना श्रेष्ठ देते हुए स्वस्थ करें।जनता को चिकित्सकों के प्रति जागरूक होकर सहयोग करने की आवश्यकता है।


















इस मौके पर डॉ पीके सिंह पूर्व सीएमओ बलिया , डॉ पीके सिंह गहलौत,डॉ एके गुप्ता, डा.एके उपाध्याय,डॉ बीपी सिँह, डॉ आरके केजरीवाल, डॉ वीके गुप्ता,डा.सन्तोष कुमार,डा.आरके महतो,डा.मनोज कुमार, डॉ साकेत बिहारी, डॉ विनेश कुमार सहित जनपद के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।