महज़ आधे घंटे की बारिश ने खोली नगर पालिका और जिला प्रशासन की पोल, सड़के और गालियां तालाब में तब्दील
बलिया।। मंगलवार कों मात्र आधे घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों व गलियों कों तालाब में तब्दील कर दिया है। उमस भरी भरी गर्मी के बाद आधे घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने शहर की सड़कों और गलियों कों तालाब मे बदल दिया।नाले का पानी सड़को पर आ चुका है या यूं कहे तो आधे घण्टे की बारिश ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी है। लोगों को उमस भरी गर्मी से भले ही राहत मिल गई हो लेकिन बारिश ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों और छोटे-बड़े वाहनों और पटरी व्यवसायियों को पूरी तरह से प्रभावित किया। जिसकी लाइव तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं।यह तस्वीर बलिया शहर की है, आप साफ-साफ देख सकते हैं की सड़कों पर किस तरीके से आधे घंटे की बारिश के बाद जल जमाव हो गया सड़के और गालियां पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गई।
यह वह नगर पालिका है जो अपने दम पर सपना चौधरी का डांस करा लेती है, फ़िल्मी दुनिया के कलाकारों पर लाखों करोड़ों खर्च कर ददरी मेला मे वाहवाही लूटती है। लेकिन ज़ब नागरिकों कों सुविधाएं देने की बात आती है तो धनाभाव का रोना रोती है। आर्थिक तंगी के लिये नगर वासियों कों दोषी ठहराया जाता है लेकिन मेला मे मौज मस्ती मे कमी न हो इसके लिये पानी की तरह धन बहाती है।