पहली बारिश में आदर्श नगर पालिका रसड़ा की खुली कलई :रसड़ा सीएचसी सहित कई वार्डों की सड़कें झील में तब्दील
बलिया रसड़ा।।आदर्श नगर पालिका रसड़ा द्वारा नाले व नालियों के सफाई के तमाम दावे किए जा रहे थे किंतु बुधवार की दोपहर में हुई पहली तेज बारिश से चहुंआेर भारी जलजमाव के चलते पालिका की कलई खुलती नजर आई। रसड़ा सीएचसी सहित नगर के अधिकांश मुहल्लों की सड़कें पूरी तरह झील में तब्दील दिखाई दिए। बारिश के समाप्त होने के लगभग दो घंटे बाद भारी जलजमाव से लोगों को राहत मिल सका।
इस बारिश से जहां एक तरफ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के परिसर सहित हास्पिटल रोड, मिशन रोड, उत्तर पट्टी मुहल्ला, जुगनू हास्पिटल रोड सहित अन्य मार्गों पर भारी जलजमाव का नजारा देखने को मिला। लोगों की मानें तो पालिका द्वारा नालियों की समुचित सफाई शीघ्र पूर्ण नहीं कराई गई तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी नारकीय बनेगी और लोगों का जन-जीवन प्रभावित होगा।