बाबा के बुलडोजर ने किया रोहित यादव के घर को ध्वस्त
बांसडीह बलिया।। कस्बा निवासी रोहित पाण्डेय हत्याकांड के मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर के साथ अन्य आरोपी के घर पर मंगलवार को प्रशासन व पुलिस का बुलडोजर चला। प्रशासन ने रोहित यादव के मकान का हिस्सा ध्वस्त कर दिया। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल व बुलडोजर लेकर पंहुचे अधिकारियों की कारवाई से हड़कंप मचा रहा।एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी व सीओ प्रभात कुमार के साथ पंहुचे लेखपाल व पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की टीम ने आरोपियों के घरों की नाप जोख किया। प्रशासन ने जानकारी लिया तो पता चला की राइडर के मकान में सिर्फ आधा ही उसके परिवार की हिस्सेदारी है तथा आधा हिस्सा दूसरे पटीदार का हैं । प्रशासन के बुलडोजर ने राइडर के पूरा हिस्सा के घर को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर एक बुजुर्ग महिला ने कारवाई नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन पुलिस ने समझाकर अलग हटा दिया।
मुख्य आरोपी रोहित यादव का घर ध्वस्त
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं ने आरोपी के घर के अवैध हिस्से को चिह्नित किया । प्रशासन ने आरोपी दरांव गांव के रोहित यादव राइडर व शेखर यादव तथा अंकित यादव के घर पर पहुंचकर अतिक्रमण का चिन्हांकन किया। इस दौरान प्रशासन ने पड़ोस के उमेश यादव, भूपेंद्र यादव आदि के मकानों के सड़क किनारे तक अतिक्रमण कर लगाये गये करकट व गुमटी भी बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया । सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गयी है। यह कारवाई इसलिए हैं की गयी हैं यह समाज में दहशत फैलाने व हत्या की घटना के आरोपी हैं । आरोपित रोहित राइडर ,शेखर यादव, अंकित यादव के घर पर कार्रवाई की गयी है। उनके भी सड़क किनारे के अतिक्रमण को प्रशासन ने ध्वस्त किया। प्रशासन की टीम ने पिंडहरा गांव में भी दो आरोपियों के घरों तक जाकर भी जांच पड़ताल किया। हांलांकि प्रशासन ने वहां कोई कारवाई नहीं किया। इस दौरान तहसीलदार निखिल शुक्ल, कोतवाल संजय सिंह के साथ पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहें। बांसडीह सहतवार मुख्य मार्ग पर बुलडोजर की कारवाई से लोगों की भारी भीड़ जमा रही।