Breaking News

शिक्षकों के डिजिटल अटैंडेंस के आदेश कों खत्म करने व पुरानी पेंशन बहाल करने के लिये एमएलसी देवेंद्र सिंह ने सीएम योगी कों लिखा पत्र



लखनऊ।। एक तरफ जहां सरकार प्राथमिक शिक्षकों व अन्य की उपस्थिति के लिये डिजिटल अटैंडेंस का आदेश जारी की हुई है, वही दूसरी तरफ भाजपा के ही एमएलसी देवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री कों पत्र लिखकर इसको ख़त्म करने की मांग की है। श्री सिंह ने पुरानी पेंशन कों भी बहाल करने की मांग की है।


पत्र यह है........

मुख्यमंत्री जी..  

• अचानक ऐसा क्या हुआ कि जनता आपसे नाराज हो गई 

• जनता में सरकार की छवि शिक्षक/कर्मचारी विरोधी बन गई 

• नौकरशाहों द्वारा लिए गए फैसलों से जनाक्रोश भड़क गया है 

• नौकरशाहों द्वारा लिए गए फैसले सरकार के लिए अभिशाप बन गए 

"नौकरशाहों की साजिश से आपको बचना होगा."

ये चिट्ठी यूपी के BJP MLC देवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा CM योगी को लिखी गई चिट्ठी के हैं।

यह चिट्ठी शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी के निर्णय को वापस लेने और पुरानी पेंशन देने की मांग के लिए लिखी गईं है।