जर्जर भवन से मुंसिफ कोर्ट कों तहसील मे स्थानांतरित करने के लिये अधिवक्ताओं ने एसडीएम कों दिया पत्रक
रिपोर्ट - अखिलेश सैनी
रसड़ा बलिया।। रसड़ा नगर के मुंसफी तिराहे पर स्थित उपनिबंधक कार्यालय भवन के जर्जर होने के कारण उसे रसड़ा तहसील मुख्यालय पर स्थानांतरित करने की मांग को लेकर तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा के अधिवक्तओं ने शनिवार को उपजिलाधिकारी संतोष कुमार कुशवाहा को पत्रक सौंपा। संघ के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि अधिवक्ता लंबे समय से इस निबंधक कार्यालय को तहसील मुख्यालय में शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं किंतु शासन द्वारा कोई भी सार्थक निर्णय नहीं लिया जा रहा है जिससे अधिवक्ता आक्रोशित हैं। मुंसफी तिराहे पर स्थापित उपनिबंधक कार्यालय मुंसिफ न्यायालय की भूमि में है और यहां पहले से अधिवक्ताआें के यहां बैठने सहित अन्य समस्याए बनी हुई हैं। इस मौके पर त्रिलोकी नाथ सिंह, सुभाष यादव, देवेंद्र सिंह, हंसनाथ सिंह, निश्चल कुमार सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।