Breaking News

बाइक ने वृद्ध कों मारी टक्कर, हुई मौत



रिपोर्ट - अखिलेश सैनी            

  रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा नगर के भगत सिंह सिंह तिराहे के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि बाइक की टक्कर से राहगीर जमालुद्दीन शाह (60) पुत्र मुस्ताक शाह निवासी पूरब मुहल्ला वार्ड संख्या 15 रसड़ा की मौत हो गई। जमालुद्दीन शाह अपने छोटे पुत्र जो मऊ से किसी प्राइवेट वाहन से रसड़ा आ रहा था उसे लेने के लिए भगत सिंह तिराहा पहुंचे। इस दौरान वहां उसके आने का इंतजार कर ही रहे थे कि अनियंत्र बाइक सवार ने इन्हें पीछे से जोर का टक्कर मार दिया। बेहोशी की स्थिति में उन्हें रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने बाइक व बाइक सवार को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।