अतीत कों नहीं भूलता, जनपद भर लोगों का सम्मान बढ़ाना और समस्याओं का निराकरण करना मेरा कर्तव्य : सनातन पाण्डेय
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। सांसद बलिया सनातन पांडे ने कहा कि मैं अपने अतीत को नही भूलता हूं।लोक सभा क्षेत्र बलिया ही नही बल्कि जिले के लोगों का सम्मान व उनकी समस्याओ का निराकरण करना मेरा कर्तव्य है।बात चाहे विकास की हो या सम्मान करने की, मैं पीछे नही हटूँगा।सांसद पान्डेय अपने आवास पर राजनिति शुरू करने के दिनो वर्ष 1996-97 के राजनितिक अभिभावको का सम्मान अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर करते हुये कही।कहा कि आज हमें सांसद बनने का जो सौभाग्य मिला है, यह सब इन लोगो की ही देन है।यह लोग हमें सहारा नही दिए होते तो आज मैं इस सदन में नही पहुँचता।
उपस्थित दो दर्जन वयोवृद्ध हो चुके राजनितिक पुरोधाओं को सम्मानित कर अपने आप को मैं धन्य समझ रहा हूं।कहा कि इंसान को कभी भी उन लोगो को नही भूलना चाहिए जिनकी वजह से वह जीवन में लौकिकता पाया हो।भावुक भरे माहौल में उपस्थित लोगो ने करतल ध्वनि से सांसद के कदम की सराहना की। कहे कि जिले की स्थिति बिगड़ चुकी है ,सड़क से सदन तक लड़कर समस्याओं के हल का प्रयास करूंगा । यह धरती क्रांतिकारियों की धरती है, इस धरती पर किसी का उत्पीड़न सपा जन बर्दास्त नहीं करेंगे । इस मौके पर फूलदेव पान्डेय,भोला राम,समरबहादुर सिंह,हाकिम सिंह,सुबाष यादव,अवधेश त्रिपाठी सहित दो दर्जन लोगो को अंगवस्त्रम् व चिन्ह देकर स्वागत किया ।चिलकहर के पूर्व प्रमुख रामेश्वर पांडे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।