Breaking News

बिजली सप्लाई की दुर्व्यस्था को लेकर शुरू हुए आमरण अनशन को पहले ही दिन अधीक्षण अभियंता कराया स्थगित, जेई व बाबू का हुआ स्थानांतरण




श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया ।क्षेत्र में बिजली दुर्व्यवस्था को लेकर विगत चार दिनों के क्रमिक अनशन के बाद शनिवार को आमरण अनशन शुरू हो गया।आमरण अनशन की सूचना मिलते ही अधीक्षण अभियंता बलिया ऐके सिद्दिकी अनशन स्थल पर पहुंचे गये।मौके पर हुई वार्ता व लिखित आश्वासन के बाद यह अनशन स्थगित हो गया।अधीक्षण अभियंता आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।अधीक्षण अभियंता ने अनशनकारियों की सभी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें स्वीकार कर लियाऔर तत्काल प्रभाव से अवर अभियंता मनोज वर्मा का बैरिया से स्थानांतरण कर दिया गया।वहीं एसडीओ के बाबू राहुल कुमार को भी बैरिया से हटा दिया गया।संविदा के लाइन मैन सोल्डर यादव को भी अधिशासी अभियंता ने हटा दिया।आनन्द बिन्द को बैरिया का अवर अभियंता विद्युत बनाया गया है।जबकि नितिन कुमार श्रीवास्तव एसडीओ बैरिया कार्यालय में बाबू हो गए।


33 हाईटेंशन तार पर गाटर लगाने व अन्य कार्य के लिए आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता से टेंडर हुआ था, उक्त का डिटेल मंगवा कर अधूरे कार्य को पूरा कराया जाएगा।वही 11 हजार व 33 हजार में ठेकेदार से गार्ड वायर लगवाया जाएगा।पेड़ की टहनियां काटने के लिए अभी टेंडर नही हुआ है टेंडर प्रक्रिया पूरा करके पेड़ कटवाया जाएगा।कुल सभी आठ मांगों को 15 दिनों में पूरा कराया जाने का लिखित आश्वासन मिला है।इसकी कार्यवृति 22 जुलाई को अनशनकारियों को हस्तगत किया जाएगा।अनशन स्थल पर तहसीलदार सुदर्शन कुमार,उपखण्ड अधिकारी अम्बुज तिवारी,अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लिपिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।अनशन पर बैठे दुर्गविजय सिंह झलन,अर्जुन सिंह,हरिओम यादव,कर्ण सिंह,पवन शर्मा व विनय सिंह ने बताया कि अनशन समाप्त नही किया गया है।केवल स्थगित किया गया है।अगर समझौता में गये शर्तो से बिजली विभाग पीछे हटा है,तो दुबारा पूरे जोरशोर के साथ आंदोलन शुरू होगा।