Breaking News

जीवन साथी व गुरु पर रखें विश्वास, इनपर अविश्वास करना होता है घातक :रमेश दास जी

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। क्षेत्र के मलप हरसेनपुर में श्री महाकाल शिव मन्दिर पर आयोजित नौ दिवसीय श्री शिव महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ में कथाव्यास रमेश दास जी ने भगवान शिव की महिमा का व्याख्यान करते हुए कहा कि शिव पुराण की कथा श्रवण करते हुए अपने जीवन को सुखमय करना चाहिए। कहा कि माता सती भगवान शिव के मना करने पर भी प्रजापति दक्ष के यज्ञ में पहुंची। बिना बुलाए अपने पिता के घर गईं। अपमान का सामना करते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने कहा कि शिव पुराण की कथा हमें उपदेश देती है कि जीवन साथी व अपने गुरु पर विश्वास व श्रद्धा होनी जरूरी है। बिन बुलाए मेहमान व बिना परिवार की आज्ञा से कहीं पर भी जाना शुभ नहीं होता।कथा व्यास ने कहा कि शिव पुराण की कथा हमें जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान शिव की भक्ति उनकी गाथाओं का श्रवण करना चाहिए, ताकि हमारा मानस जन्म सुखमय बन सके।भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्त कभी दुखी नहीं रहता। इस मौके पर देवेन्द्र शर्मा, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार मिस्र, जगसन सिंह, राजेश सिंह, विनय बरनवाल, दिलीप वर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु जन मौजूद रहें।