Breaking News

बलिया के लाल ऋषभ ने नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ बनाया कीर्तिमान

 

 


बलिया।। नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बलिया जनपद का बढ़या  मान। बलिया के गढ़मालपुर निवासी राघवेंद्र सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार सिंह नेशनल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप जो मुंबई में आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुऐ जूनियर वर्ग 75 किलोग्राम  वर्ग में दाहिने हाथ से कांस्य पदक एवं बाएं हाथ से स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व अपने जिले का नाम रोशन किया। और इस उपलब्धि के कारण ऋषभ कुमार सिंह को जूनियर वर्ग में एशियन चैंपियनशिप के लिए नामित किया गया है। 



इसके पूर्व यूपी आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप लखनऊ में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। ऋषभ सिंह के पिता श्री राघवेन्द्र सिंह अधिवक्ता व माता रागिनी सिंह गृहणी है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले ऋषभ ने 14 वर्ष की आयु में यह कितना अर्जित किया है। बताते चलें कि ऋषभ का संपूर्ण प्रशिक्षण उनके पिता राघवेन्द्र सिंह के देख-रेख में घर पर ही प्रशिक्षित किया गया है। इस उपलब्धि परिवार जनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दे ऋषभ के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। ऋषभ सिंह मुंबई कल बलिया पहुंचेंगे।