Breaking News

बीपीएम ने किया उपकेंद्र का निरीक्षण

 




सिकंदरपुर ,बलिया।। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पीएचसी बघुड़ी ब्लॉक नवानगर के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पीयूष श्रीवास्तव ने बुधवार को नियमित टीकाकरण सत्र चांडी का आकस्मिक निरीक्षण किया । बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को माइक्रोप्लान के अनुसार 0 से 05 वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलावों का उनके ड्यू के अनुसार टीका लगता है। सरकार की मंशा है कि जच्चा बच्चा स्वस्थ्य रहे,उनकों विभिन्न जानलेवा बीमारियो से बचाया जाए।इस दौरान उपकेंद्र पर साफ़ सफ़ाई ,उपस्थिति का अवलोकन करते हुए एएनएम और आशा को आवश्यक दिशा निर्देश बीपीएम के द्वारा दिया गया।