Breaking News

अस्त व्यस्त हो चुकी है बैरिया मे बिजली : समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने सीएम योगी कों पत्र भेजकर की शिकायत, कटान रोकने का स्थायी हल करने की लगाई गुहार

 



बैरिया बलिया।।भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी सूर्यभान सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह को पत्र भेजकर बैरिया क्षेत्र में अस्त-व्यस्त हो चुकी विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।साथ ही बताया है कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शाजिसन बिजली संकट पैदा कर सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं।सूर्यभान सिंह ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि बार-बार तार टूट रहे हैं,दुर्घटनाएं हो रही हैं।एक कंपनी को केबल बदलने का ठेका मिला है,वह कार्य भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है।




कहा है कि इस संदर्भ में उचित कार्रवाई की आवश्यकता है।इस पत्र के क्रम में मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी बलिया को इस बाबत उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।इसी क्रम में भाजपा नेता सूर्यभान सिंह ने सुरेमनपुर दियराचंल के गोपाल नगर,शिवाल मठिया आदि स्थानों पर हो रहे सरजू नदी के कटान के संदर्भ में भी मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव का ध्यान अपेक्षित किया है।आग्रह किया है कि दिराचंल को बचाने के लिए कोई बड़ी योजना बने।जिससे इस क्षेत्र को कटान से बचाया जा सके।इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी बलिया से कटान की रिपोर्ट तलब की है।