मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की पीएचसी बघूड़ी पर हुई रश्म अदायगी,एमओआईसी थे नदारद, होम्योपैथिक चिकित्सक ने मरीजों कों लिखी अंग्रेजी दवाएं
गोपाल गुप्ता
नवानगर, बलिया।। एमओआईसी बघुड़ी पर रविवार कों आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला बस रश्म अदायगी के बाद खत्म हुआ। इस अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर चंदन बिसेन ही नदारद थे।इस अवसर पर डॉक्टर अनिल सिंह जो होम्योपैथिक डॉक्टर है वह एलोपैथ की दवा लिखते नजर आए। यूं कहे कि इस पीएचसी पर उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा को स्वास्थ्य विभाग बघुड़ी के द्वारा ठेंगा दिखाया गया।
इस संबंध मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विजयपति द्विवेदी व एमओआईसी बघुडी डॉ चंदन बिसेन से बात कर वार्डो में लटक रहे ताले तथा फार्मासिस्ट व कर्मचारी आदि के बारे में टेलीफोन पर वार्ता के दौरान पूछे जाने पर दोनो लोग इधर-उधर की बात करके घुमाते नजर आए। होम्योपैथिक चिकित्सक से जब यह पूछा गया कि आखिर आप एलोपैथ की दवा क्यों लिख रहे हैं तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यहां यही होता है,एलोपैथी के तैनात डाक्टर नहीं आते हैं, होम्योपैथी की दवाई यहां रहती नहीं है, इसलिए एलोपैथ की दवा मजबूरी में लिखा जाता है।