Breaking News

राज्यपाल की गरिमा को सीतापुर प्रशासन ने किया धूमिल, एक अदद गरिमामय मंच भी नहीं दे पाया प्रशासन, राज्यपाल ने पिलाई कड़वी घुट्टी




सीतापुर।।बड़ी से बड़ी घटनाओं पर हमेशा खामोश रहने वाली यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन का सब्र जवाब दे गया। आज सार्वजनिक सभा में वो नाराज हो गई। वो अफसरों की काहिल और मर्यादाहीन कार्यशैली से खफा थी।*



मामला सीतापुर का है। यहां अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम था। जहां प्रोग्राम चल रहा था, इंतजाम बेहद खराब थे। राज्यपाल की गरिमा के मुताबिक कार्यक्रम नहीं था। सब्र टूट गया और माइक लेकर राज्यपाल ने कड़वी घुट्टी पिलाई।


सीतापुर के जिलाधिकारी, CDO, डीएफओ और SP सीतापुर प्रमुख रूप से इसके लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि इनमें से किसी को अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया। यूपी की नौकरशाही का ऐसा व्यवहार गवर्नर को अखर गया। हालांकि आम जनता और नेता इसके शिकार लंबे समय से हैं लेकिन गवर्नर ने भी आज इसका खुद अहसास कर लिया। 


गवर्नर की गरिमा गिरने से वो बेहद नाराज थी और उन्होंने कहा की ये मामला प्रेस में आएगा लेकिन ये कहना जरूरी है। अफसरों ने कायदे का एक मंच तक नहीं बनवाया था।