Breaking News

रोडवेज बस और बाइक की आमने सामने टक्कर मे तीन की मौत, दो घायल






संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। नगरा गड़वार मुख्य मार्ग पर बछईपुर (बड़वा चट्टी) के समीप रोडवेज बस और बाइक के आमने सामने टक्कर में एक वृद्धा सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को पीएचसी पहुंचाई, जहां गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में तीन घायलो की मौत हो गई।

               गड़वार थाना क्षेत्र के नराव निवासी 23  वर्षीय ओम राजभर,श्रीराम राजभर (22)वर्षीय,व मोहन राजभर (20)एक ही बाइक पर सवार होकर नगरा के तरफ़ आए थे और वापस घर जा रहें थे। तीनो बाइक सवार बछईपुर (बड़वा चट्टी) के समीप ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो गई। जिसमे तीनो युवक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। टक्कर इतनी जोरदार थीं कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वही सड़क किनारे जा रही इसारी सलेमपुर निवासी 65 वर्षीय लालमुनी देवी तथा 22 वर्षीय सोनू भी बस के चपेट मे आकर घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची नगरा पुलिस सभी घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचायी , जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की गंभीर स्थिति देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में उपचार के दौरान तीन घायलों श्रीराम राजभर (22)निवासी नाराव गड़वार, मोहन राजभर (20 )निवासी नाराव गड़वार ,ओम राजभर( 23) की मौत हो गई।