Breaking News

सनबीम स्कूल, बलिया में कारगिल विजय दिवस रजत जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन : सम्मानित हुई शहीदों की पत्नियां व आश्रित

 



बलिया।। कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 93 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के कमान अधिकारी कर्नल अनुराग तिवारी एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल अनिल चौधरी के कुशल नेतृत्व में 26 जुलाई 2024 को कारगिल विजय दिवस (रजत जयन्ती महोत्सव) का कार्यक्रम सनबीम स्कूल, बलिया में सम्पन्न हुआ। उपस्थित सभी अधिकारियों व कैडेट्स के द्वारा शहीदों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।विद्यालय के एडमिस्ट्रेटर एसके चतुर्वेदी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर कर्नल अनुराग तिवारी का स्वागत किया गया।











कार्यक्रम के दौरान वीरगति को प्राप्त शूरवीर, बलिदानी त्यागी एवं देशभक्त भारतीय सैनिकों के साहस एवं शौर्य के प्रति उन्हें नमन किया गया तथा इस कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 90 एवं 93 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के कैडेटों द्वारा कविता पाठ एवं भाषण आदि भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया गया। इस उपलक्ष्य में जनपद बलिया के शूरवीरों द्वारा विभिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों के वीर नारियों व आश्रितों को कर्नल अनुराग तिवारी के कर कमलों द्वारा सम्मानित भी किया गया।



इस कार्यक्रम के दौरान कर्नल अनुराग तिवारी ने 90 एवं 93 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के कैडेटों को सम्बोधित किया। उन्होनें अपने सम्बोधन के दौरान कारगिल युद्ध में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजली अर्पित करने के साथ ही वहाँ उपस्थित वीर नारियों व शहीद सैनिकों के आश्रितों के प्रति भी अपना सम्मान व्यक्त किया ।


इस मौके पर दोनों बटालियन के 05 जे०सी०ओं, 10 एन०सी०ओ० एवं 150 एन०सी०सी० कैडेट्स एवं सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को मनाने का मुख्य उ‌द्देश्य वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को नमन करना एवं वीर नारियों के सम्मान के प्रति जागरूक करना है।