Breaking News

केतकी सिंह का हाथरस कांड पर बड़ा बयान :महिलाओं कों बचना चाहिये ढोंगी बाबाओ से, अखिलेश यादव कों भी दी नसीहत

 



मधुसूदन सिंह 

बलिया।। भारतीय जनता पार्टी की बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने हाथरस कांड पर बड़ा बयान दिया है। सपा मुखिया द्वारा मीडिया द्वारा पूंछे जाने पर कि क्या बाबा पर कार्यवाही होनी चाहिये तो कहा कि किस बाबा पर कार्यवाही होनी चाहिये, वहां तो दो बाबा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अपरोक्ष रूप से सीएम योगी पर कटाक्ष करने पर श्रीमती सिंह ने करारा जबाब दिया है। कहा कि ऐसी दुःखद घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिये लेकिन अखिलेश यादव के रग रग मे राजनीति होने के कारण ऐसे क्षणों मे भी अपनी मानसिकता कों दर्शा देते है। कहा कि अखिलेश यादव जी कों इंतजार करना चाहिये बाबा का बुलडोजर किसी कों छोड़ता नहीं है। कही बुलडोजर इनके ऊपर न चल जाये।

ढोंगी बाबाओ पर कठोर कार्यवाही करने की बात करते हुए श्रीमती केतकी सिंह ने कहा कि भगवान शिव ने रावण कों इस लिये त्याग दिया क्योंकि रावण ने ऋषि के रूप मे सीता जी का हरण किया था। इस घटना के लिये जो भी जिम्मेदार हो, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। श्रीमती सिंह ने कहा कि महिलाओ की कोमल दिल और तुरंत मानने की प्रवृत्ति होने के कारण इनको बरगलाना आसान होता है। ढोंगी बाबा इसी का फायदा उठाते है। मेरी बहनों से निवेदन है कि गुरु चुनते समय विशेष सतर्कता बरते, जिससे आपको कोई ढोंगी अपने झूठ से बरगला न लें।