सीएचसी सिकंदरपुर का राज्य स्तरीय टीम ने किया औचक निरीक्षण, गंदगी देख भड़के, गुटखा खा कर ड्यूटी पर मिला सफाई कर्मी, दी सभी को हिदायत
गोपाल प्रसाद
सिकंदरपुर, बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम के सदस्य औचक निरीक्षण मे गंदगी देखकर भड़क गये । अधीक्षक व सफाई कर्मियों को चेताया कि ये गंदगी फिर नहीं दिखनी चाहिये। बता दे कि टीम ने अधीक्षक डॉक्टर संदीप गुप्ता को लेकर सबसे पहले लेबर रूम का निरीक्षण किया । जांच पड़ताल करने के बाद वहां मौजूद चिकित्सक व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देने के बाद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की । साथ ही फैली गंदगी को देख कर टीम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई कर्मियों को जमकर डांट फटकार लगायी और अधीक्षक को,ऐसा फिर न हो, निर्देश दिया।
वही टीम द्वारा एक वार्ड व्याय के गुटखा खा कर ड्यूटी करने पर काफी नाराजगी व्यक्त की तथा अधीक्षक को यह निर्देश दिया कि कोई भी कर्मचारी पान या गुटखा का सेवन ड्यूटी पीरियड में न करें,इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान डीपीएम डॉ आर बी यादव,डॉक्टर रूबी, डॉ नीरज कुमार, डॉ अभिषेक राय, डॉक्टर राजेश आर्य, डॉक्टर बबुनी आर्य सहित होम्योपैथी के सभी स्टाफ मौजूद रहे ।