लगाये गये हजारों पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों,कालेजों एवं अस्पतालो में दो हजार से अधिक छायादार, फलदार पौधे लगाए गए तथा पर्यावरण को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने कहा कि वृक्ष धरा का श्रृंगार है। हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने जीवन के प्रमुख मौके पर फलदार या छायादार पौधे लगाए तथा पेड़ होने तक उनका रख रखाव करें। इस मौके पर सभासद डा संजय सिंह, कृष्ण कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार पांडेय, पप्पू कुरैशी, राकेश पांडेय, अमरेंद्र सोनी, चंद्रभान, लिपिक रविश कुमार शर्मा सहित सभासद एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
श्री सारथी सेवा संस्थान के संस्थापक संजीव कुमार गिरी ने विभिन्न कोचिंग संस्थानों पर पांच दर्जन से अधिक छायादार एवं फालदार पौधे छात्र छात्राओं एवं शिक्षको के साथ रोपित किए तथा उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया। इसी क्रम में श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के समूह ने मिलकर संयुक्त रूप में तीन सौ से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाने का संकल्प लिया। रोपित पौधो में सरकार के मंशा के अनुरूप जियो टैगिंग भी करायी गई।पौधरोपण के बाद प्राचार्या डा सुशीला सिंह ने कहा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन वर्षगांठ तथा माता पिता के पुण्य स्मृति में वृक्ष लगाने का पुनीत कार्य करना चाहिए। जिससे उन अवसरों की याद अविस्मरणीय बनी रहे।डा कृष्ण मोहन सिंह, डा श्वेता सिंह,डा बलिराम राय, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, सत्यभामा सिंह,अभिषेक कुमार आदि उपस्थित रहे।