Breaking News

व्यक्ति के जीवन जीने की शैली को बताता और व्यक्तित्व को निखारता है स्काउट गाइड प्रशिक्षण






संतोष कुमार द्विवेदी 


नगरा, बलिया।। क्षेत्र के श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही में बीएड चतुर्थ सेमेस्टर का पांच दिवसीय स्काउट गाइड एवं योग प्रशिक्षण शिविर के  अंतिम दिन मुख्य अतिथि एसआई शोभनाथ यादव ने निरीक्षण के दौरान कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण व्यक्ति के जीवन जीने की शैली को बताता है और व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार लाता है। जीवन में इंसान को कभी भी घबराना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह संकट के क्षण में उबारने की कला है। स्काउट गाइड अनुशासन, राष्ट्र प्रेम व सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे सामाजिक वैमनस्यता समाप्त हो जाती है। शिविर निरीक्षण के दौरान रानी लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा, ज्योतिबा फूले एवं भगत सिंह टोलियो का अवलोकन किया तथा विभिन्न बिंदुओं की जानकारी हासिल की। अतिथियों ने वनोपसेवन कार्यक्रम के तहत शिविरार्थियो द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चखा। इस मौके पर प्राचार्या डा सुशीला सिंह, डा प्रभा सिंह, डा शोभा मिश्रा, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा के आलावा प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी, सनिउल्लाह खान, योग प्रशिक्षक अशोक वर्मा आदि मौजूद रहें। अंत मे डा कृष्ण मोहन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।