सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ अनिल किशोर श्रीवास्तव का हुआ निधन, टीडी कॉलेज मे दी गयी श्रद्धांजलि
शनिवार, 27 जुलाई, 2024।। प्राणि विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अनिल किशोर श्रीवास्तव के निधन पर टीडी कॉलेज में एक शोक-सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक- कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कॉलेज में उनके योगदान को याद करते हुए प्राचार्य प्रो रवींद्र नाथ मिश्र ने कहा कि डॉ अनिल किशोर बहुत विद्वान एवं कर्मठ प्राध्यापक थे। आज की पीढ़ी उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। अन्य प्राध्यापकों ने भी उन्हें परिश्रमी प्राध्यापक के रूप में याद किया ।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो अखिलेश राय, प्रो दयालानंद राय, प्रो रामनरेश यादव, प्रो बृजेश सिंह, प्रो भागवत प्रसाद, प्रो जैनेन्द्र पाण्डेय, डॉ सुजीत वर्मा, डॉ धीरेन्द्र कुमार आदि प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।