विक्रांत वीर बने बलिया के नये एसपी
लखनऊ।। नरही थाना वसूली कांड मे पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा को हटाये जाने के बाद शासन ने 2014 बैच के आईपीएस विक्रांत वीर को बलिया पुलिस की कमान सौपी है। बता दे कि विक्रांत वीर बलिया मे ट्रेनिंग किये थे और अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी का दायित्व भी निभा चूके है। अपने शालीन व्यवहार और तेज निर्णय करने के क्षमता के चलते ये काफी लोकप्रिय हुए थे।ये बिहार के नालंदा के रहने वाले और भूमिहार जाति से है।
इनके साथ ही दो अन्य आईपीएस अधिकारियो का तबादला हुआ है।विजय ढुल को एसपी 112 और दिनेश त्रिपाठी को DCP कानपुर बनाया गया है।