Breaking News

वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण









लखनऊ।। मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में कर्नल पी. के. गुप्ता (से.नि.) के द्वारा "पी के गुप्ता वरिष्ठजन परमार्थ योजना" के अन्तर्गत लौलाई स्थित् पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में विभा विनोद द्वारा चिन्हित 50 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया तथा उनको बेडशीट, तकिया कवर व तौलिया आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल गुप्ता (से.नि.) ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करते हुए उन्हें बहुत गर्व का अनुभव हो रहा है तथा वह वरिष्ठजनों की सहायता हेतु निमित्त मात्र ही हैं। उन्होंने उपस्थित सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ममता गुप्ता, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, आशा सिंह, राष्ट्रीय महिला दल की विनीता श्रीवास्तव, प्रतिभा शाही, अनिता सिंह, विभा विनोद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के द्वारा पंचायत भवन प्रांगण में "पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ" अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया। कर्नल पी. के. गुप्ता (से.नि.), ममता गुप्ता, मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रेखा शर्मा, आशा सिंह, विनीता श्रीवास्तव, प्रतिभा शाही, अनिता सिंह व विभा विनोद के साथ अन्य उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था जरूरतमंदों की सहायता हेतु सदैव तत्पर है तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है।