मीरा भाईन्दर विधानसभा क्षेत्र से हंसू कुमार पाण्डेय की मजबूत दावेदारी
मुंबई।।मीरा भाईंदर शहर के सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र मे पिछले 30 वर्षो से सक्रिय हंसु कुमार पाण्डेय आगामी विधानसभा चुनाव समाज के प्रबुद्ध लोगो की मांग पर लड़ रहे है! मीरा भाईंदर शहर मे तीन बार नगरसेवक एवं गटनेता रहे हंसु कुमार पाण्डेय क़ो सभी वर्ग का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। मुंबई में जन्म के साथ-साथ शिक्षण एवं सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहे हंसु कुमार पांडे ने सदैव जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर जनहित के कार्यों को बल दिया है। 30 वर्ष के सामाजिक,राजकीय प्रवास में हंसू कुमार पांडे ने सदैव विकास कार्यों को महत्व दिया है।
यह है सामाजिक उपलब्धियां
भायंदर पूर्व एवं पश्चिम को जोड़ने वाले सब वे का निर्माण रहा हो या भायंदर पूर्व स्थित जैसलमेर चौपाटी के विकास का मुद्दा रहा हो अंशु कुमार पांडे ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को महत्व दिया है। शिक्षण सभापति रहते हुए हंसु कुमार पांडे ने ठाणे जिला परिषद से संचालित होने वाले मीरा भाईंदर की शैक्षणिक व्यवस्था क़ो काफी हद तक सुधार किया। मीरा रोड श्मशान भूमि के अंदर भगवान शिव मंदिर का निर्माण लगभग बीस वर्ष पूर्व श्री पाण्डेय ने कराया था।तीन बार पार्षद रहते हंसु कुमार पाण्डेय आगामी विधानसभा चुनाव 2024 का क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ एवं प्रबुद्धजनो से चर्चा करके चुनावी समर मे उतरने का निर्णय लिया है।
विकास और सौहार्द क़ो समर्पित हंसु कुमार पाण्डेय श्री भाईंदर स्टेनलेस स्टील मैंन्युफैक्चर एन्ड ट्रेडर्स एशोशिएसन के वाइस चेयरमैन होने के नाते स्टील उद्योग से जुड़े व्यापारी, कामगारो,मनपा अधिकारियो के बीच कुशल सामजस्य स्थापित करते रहे है।शहर की पानी की समस्या रही हो या शहर के लोगो क़ो मेट्रो के सुविधा हेतु मेट्रो के लिये आंदोलन करना रहा हो तो सदैव हंसु कुमार पाण्डेय आगे रहे है।सभी वर्ग के बीच मे अपनी मजबूत दखल रखने वाले हंसु कुमार पाण्डेय 145 विधानसभा से सशक्त उम्मीदवार के रूप मे चुनावीं समर मे उतर रहे है।