सरयू ने किया रौद्र रूप धारण, आशियानों कों निगलना किया शुरू
श्रीमन तिवारी
बैरिया बलिया।।तहसील क्षेत्र के गोपालनगर टाड़ी में एक बार फिर सरयू नदी के तेज लहरों ने लोगों के आशियानों को निगलना शुरू कर दिया है।सोमवार को अचानक नदी की हलचल तेज हुई और तेज लहरों के साथ साथ ही मुसाफिर यादव का आशियाना नदी की धारा में समा गया।जिससे बस्ती में भगदड़ मच गई।हर लोग अपने समानों को समेटने में लग गए।सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने मौके का निरीक्षण किया।साथ ही कटान के मुहाने पर रहने वाले लोगों के लिए पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था करवाया।चेतवानी दिया कि टाड़ी बस्ती में कोई नही रहेगा वह अपना मकान खाली कर प्राइमरी स्कूल में चलें जाय।वहां ठहरने की व्यवस्था की गई है।
वर्तमान समय मे कटान के मुहाने पर रामखेलावन,हरेराम, राधेश्याम,अशोक,धर्मराज,रामविचार,बबन,शोभनाथ,शिवनारायण, बच्चा यादव,नागेश्वरी,परशुराम,दूधनाथ सहित लगभग 80 परिवार है।इनका मकान भी कभी भी नदी के तेज लहरों में समाहित हो सकता है।उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरयू नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर एवं तीव्र वेग से गोपालनगर टाड़ी के लगभग 80 घर प्रभावित है।सभी को चिन्हित कर लिया गया है,पीड़ितों की सूची बनायी जा रही है।तत्काल तट से दूर जाने के निर्देश दिये गये हैं।पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय विशेष परिस्थितियों के लिए खुलवा दिया गया है।