Breaking News

मुहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील

 



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।।मुहर्रम के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कोई नई परंपराएं न शुरू की जाए। पुरानी जगह पर जहां-जहां ताजिया रखे जाते हैं, वहीं पर रखे जाए। जिस रास्ते से जुलूस निकलता रहा है, उसी रास्ते से जुलूस निकाला जाए। उन्होंने नगर सहित क्षेत्रवासियों से इस पर्व को शान्ति पूर्वक मनाने में सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर एसडीओ अशोक कुमार भारती, नगर पंचायत के लिपिक रवीश कुमार शर्मा, एडवोकेट शफीक अहमद, मो रब्बानी, सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा, पप्पू कुरैशी, अमरेंद्र सोनी, रिजवान अहमद, मो यूसुफ, खुद्दी पठान, मेराज अहमद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।