भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बलिया इकाई का शपथ ग्रहण बुधवार को, कवि सम्मेलन का भी आयोजन
सनबीम स्कूल मे 12 बजे से 2 बजे तक होगा आयोजन
बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तरप्रदेश की बलिया जनपद इकाई व तहसील इकाइयों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार 31 जुलाई को सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया मे आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम 12 बजे दिन से आयोजित किया गया है। इसके साथ ही एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
बता दे कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का रजत जयंती समारोह पूरे वर्षभर मनाया जा रहा है। इसी क्रम मे हिंदी के देदीप्यमान नक्षत्र मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती (31जुलाई ) पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस कवि सम्मेलन मे सुप्रसिद्ध कवि श्री नंद लाल नंदा, श्री बृजमोहन प्रसाद अनारी, शशि प्रेमदेव, सुश्री प्रतिभा यादव (शायरा ), श्री शम्भू शरण काफिर,श्री नवचंद तिवारी के साथ ही सनबीम स्कूल के नवांकुर कवियों द्वारा भी कविता पाठ किया जायेगा।
कार्यक्रम का आयोजन मधुसूदन सिंह प्रांतीय मुख्य महासचिव और जिलाध्यक्ष रवि सिन्हा के नेतृत्व व मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे हो रहा है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सभी सदस्यों और जनपद भर के पत्रकार साथियों को इस कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया है। सभी से एक बार फिर से निवेदन है कि दिन के 12 बजे से पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कृपा करें।