Breaking News

छत की ढलाई के लिए शटरिंग करते समय बांस की बल्ली के टूटने से तीन मजदूर घायल



श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।।बैरिया कस्बा के गोन्हियां टोला में मकान के छत के ढलाई के लिए शटरिंग करते समय बांस की बल्ली टूट जाने से तीन मजदूर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।सभी घायलों को सीएचसी सोनबरसा मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया।मिली जानकारी के के अनुसार बैरिया के गोन्हियां टोला के गणेश गोड़ के मकान के ढलाई के लिए शटरिंग का काम चल रहा था।शटरिंग के कार्य में 45 वर्षीय जितेंद्र कुमार निवासी मून छपरा,55 वर्षीय जयप्रकाश निवासी करन छपरा,60 वर्षीय श्री भगवान निवासी सावन छपरा लगे हुए थे।अचानक बांस बल्ली टूट गया।जिससे तीनों मजदूर नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।घायल तीनों को सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया गया।जहां समाचार लिखे जाने तक इलाज चल रहा है।