Breaking News

चौथी पुण्यतिथि : गरीब मजलूम दलितों के सच्चे अभिभावक थे स्व घुरा राम :कमलेश कुमार




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। सपा के वरिष्ट नेता रहे पूर्व मंत्री स्व घूरा राम की चौथी पुण्यतिथि स्थानीय अतिथि गृह में पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। पुण्य तिथि में सपा कार्यकर्ताओ ने पूर्व मंत्री के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सपा के सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार ने पूर्व मंत्री को दलित, शोषित, वंचित एवं पिछड़ा वर्ग का मसीहा बताते हुए कहा कि स्व घूरा राम हमेशा अन्याय के खिलाफ़ आवाज उठाते थे। जहां किसी गरीब मजलूम के खिलाफ़ अन्याय होता था वे तुरंत अभिभावक के रुप में खड़े हो जाते थे। कहा कि वे हमेशा कहते थे कि शिक्षित बनो और आगे बढ़ो। उन्होंने दलित, शोषित गरीब लोगो को बच्चों को अच्छी और सस्ती शिक्षा देने के लिए कई स्कूल कालेज खोलवाए। कहा कि समाज के लिए घूरा राम द्वारा किए गए योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। इस मौके पर नंदू भाई, पंकज प्रसाद, भारती जी, अनिल यादव, गुप्तेश्वर प्रसाद, रामानंद, सुरेश, चंद्रभान राजभर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।