सम्भल मे परिषदीय विद्यालयों मे जींस टीशर्ट पहना हुआ प्रतिबंधित, जूता चप्पल पहन कर कोई नहीं जायेगा कक्षा मे, बहन जी गुरूजी बोलना अनिवार्य
प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर अब नहीं बैठेगा कोई निरीक्षण के समय अन्य अधिकारी
सम्भल।। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्भल ने परिषदीय विद्यालयों मे पढ़ाने वाले शिक्षकों शिक्षिकाओं के लिये ड्रेस कोड जारी किया है। साथ ही यह भी आदेशित किया है कि चप्पल जूता पहनकर चाहे छात्र हो या शिक्षक, कोई भी कक्षा मे प्रवेश नहीं करेगा। जो निर्देश जारी हुए है वो निम्न है ------
जिलाधिकारी सम्भल द्वारा परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के समय पायी जा रही कमियों के दृष्टिगत निम्नवत दिशा-निर्देश दिये गये हैं-
जनपद में परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण के समय कोई भी अधिकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे तथा शिक्षकों से शिष्टाधार पूर्वक वार्ता /जानकासी करेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं से भारतीय संस्कृति के अनुसार दीदी अथवा बहन जी कहकर सम्बोधन करेंगे तथा शिक्षकों को गुरुजी कहा जाये। यह बात विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षकों में आपस में तथा निरीक्षण करने वाले अधिकारी सभी पर लागू होगी।
समस्त विद्यालयों/कार्यालयों में अभिवादन स्वरूप केवल नमस्ते अथवा जय हिन्द शब्दों का प्रयोग किया जाये। जनपद के समस्त विद्यालय/कार्यालय पूर्ण रुप से तम्बाकू उत्पाद एवं प्लास्टिक रहित रहेंगे तथा किसी भी दशा में किसी भी कार्यालय/विद्यालय में प्लास्टिक की पानी की बोतल एवं बर्तन का प्रयोग न किया जाये। निरीक्षण के समय ऐसा पाये जाने पर सम्बन्धित को अर्थदण्ड से दण्डित किया जायेगा तथा पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जनपद के समस्त विद्यालय/कार्यालयों में कार्य अधिक सहायक/शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा भारतीय गणवेश / परिधान ही पहने जायें। किसी भी दशा में जींस / टी-शर्ट कार्यस्थल पर अनुमन्य नहीं होगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कतिपय विद्यालय के निर्देशन में पाया गया है कि शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी के शर्ट की ऊपर के बटन खुले रहते हैं, जो नितान्त ही असंतोषजनक / अस्वीकार्य है। प्रत्येक विद्यालय शिक्षा का मन्दिर है, अतः किसी भी विद्यालय के कक्षा-कक्ष में चप्पल /जूते पहनकर प्रवेश वर्जित है। समसत छात्र एवं स्टाफ के जूते बाहर व्यवस्थित रूप से स्खे जायें। अतः जिलाधिकारी महोदय, सम्भल द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त निर्देशों का अक्षरश काई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।