Breaking News

मेरा आंगन मेरी हरियाली कार्यक्रम का आयोजन, किचन वेस्ट पर किया गया जागरूक



लखनऊ।।नवभारत टाइम्स एव नगर निगम द्वारा गोमतीनगर में अयोजित *मेरा आंगन मेरी हरियाली* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि *सुषमा खर्कवाल, मेयर लखनऊ  एव *जिलााधिकारी सूर्यपाल गंगवार* उपस्थित हुए। जिसमे किचन वेस्ट पर सभी का ध्यान आकर्षित किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी व नियंत्रक सूर्यपाल गंगवार की उपस्थिति में लखनऊ सिविल डिफेंस के *राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोल मनोज वर्मा* और *डिप्टी चीफ वार्डन गुरप्रीत सिंह सेठी राष्ट्रपति पदक से अलंकृत*, के नेतृत्व में प्रखण्ड गोमती नगर से प्रस्तावित वार्डेन *नफीस अहमद, आशीष कुमार, वारिस अली खान,  यदुवीर सिंह रघुवंशी, संतोष पांडे, शाहिद अली, अशोक गुप्ता, मोहम्मद अलीम, सज्जन अली, शाजिया  सिद्दीकी, फ़ैज़ शब्बीर,  सद्दाम अली, मोहम्मद आकिब, पिंटू वर्मा* आदि वार्डन उपस्थित रहे।