Breaking News

एआरटीओ ऑफिस पर सीडीओ व सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी, दलालों के खिलाफ हुई कार्यवाही, तीन दलाल हिरासत मे

 



बलिया।। एआरटीओ ऑफिस बलिया पर दलालों पर बड़ी कार्यवाही हुई है। मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की संयुक्त टीम ने लगभग 12 बजे के करीब एआरटीओ बलिया कार्यालय पर दलालों के खिलाफ अभियान के क्रम मे छापेमारी की। इस छापेमारी मे स्थानीय तीन युवकों को टीम ने दलाल होने के संदेह मे हिरासत मे लिया है। इन सब के मोबाइल भी टीम ने जांच के लिये अपने पास जब्त कर लिया है।इस छापेमारी के समय एआरटीओ अरुण कुमार राय भरौली मे बाढ़ आपदा से निपटने के लिये चलाये जा रहे मॉक ड्रील कार्यक्रम मे शामिल थे।



छापेमारी की सूचना पर एआरटीओ अरुण कुमार भरौली से अपने कार्यालय पहुंचे। श्री राय ने मीडिया को बताया कि सीडीओ साहब के नेतृत्व मे एक टीम ने आज कार्यालय पर छापेमारी की और दलाल होने के संदेह मे स्थानीय तीन युवकों को हिरासत मे लेकर उनके मोबाइल को जब्त किया है।