चितबड़ागाँव पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलिया।।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना चितबड़ागांव को बड़ी सफलता मिली है।
आज दिनांक 30.08.2024 को चितबडागाँव पुलिस द्वारा मुखबीर कि सूचना पर मु0अ0सं0-138/24 धारा-87,137(2) व 7/8 पॉक्सो एक्ट से सम्बंधित 01 नफऱ अभियुक्त मुकेश राजभर पुत्र सामा राजभर उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी पटसार सुजायत थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को धर्मापुर चौराहे से समय 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अपहरण व लैगिंक शोषण के अपराध में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार चौधरी थाना चितबड़ागांव बलिया ।
2. उ0नि0 नीरज कुमार वर्मा थाना चितबड़ागांव बलिया ।
3. का0 सुनील कुमार थाना चितबड़ागांव बलिया ।