Breaking News

14 वर्षीय बालकों की 29 अगस्त को होगी हाकी प्रतियोगिता

 



बलिया।। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल विभाग, बलिया द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे पुरे भारत में मनाया जाना है। जिसके उपलक्ष्य में 14 वर्षीय बालकों की जिला स्तरीय हाकी, प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 28 एवं 29 अगस्त को किया गया है।



 उक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बालक की आयु 01 अगस्त 2024 को 14 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। इस निःशुल्क प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु स्कूल की टीम अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित प्रविष्टि आधार कार्ड सहित 27 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम में उपलब्ध करा कर प्रतियोगिता में भाग ले सकतें हे। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया से सम्पर्क स्थापित कर सकतें है।