Breaking News

भारत नौजवान क्रांति सभा ने 1500 बच्चों मे बांटी शिक्षण सामग्री :शिक्षा से ही एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण सम्भव




रसड़ा बलिया।। क्षेत्र में सक्रिय गैर राजनीतिक संगठन भारत नौजवान क्रांति सभा के सौजन्य से संगठन के संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी  जावेद अंसारी जाम के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रसड़ा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्रामसभाओं में करीब 1500 बच्चों को मुफ्त शिक्षण-सामग्री  वितरीत किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र गान से कार्यक्रम का शुभारंभ करके ग्राम सभा सिसवार खुर्द, सुल्तानपुर, कमतैला, अठीलापुरा कार्यक्रम कर अंत मे ग्रामसभा छितौनी में कार्यक्रम का समाप्ति हुआ ।



अपने वक्तव्य में कार्यक्रम आयोजक  जावेद अंसारी जाम ने कहा कि हमारे महापुरुष गण शिक्षा का अलख जगाते रहे तब जाकर हम यहाँ तक आ पाये है । गरीबी शिक्षा के बीच मे आड़े नही आती अगर शिक्षा में गरीबी आड़े आती तो स्व. राजेन्द्र प्रसाद जी रोड के लाईट से पढ़ कर देश के पहले राष्ट्रपति नही बन पाये होते, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब अख़बार बेच कर इतने बड़े वैज्ञानिक न बन पाये होते और बाबा साहब डॉ अम्बेडकर जी को तो कक्षा से बहिष्कृत कर दिया जाता था फिर भी वो इस देश के संविधान निर्माता बन गये ।






बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर , डॉ. कलाम जैसे अनेको महापुरुषों ने आजीवन शिक्षित बनने का नारा दिया, संघर्ष किया, मिशाल कायम की और उन्होंने यह साबित किया कि शिक्षा ही अपने देश को समपन्न और प्रगति के रास्ते पर ले जा सकता है , हमारे एक कलम बॉटने से कोई बच्चा डॉ. नही बन जायेगा पर शिक्षित भारत का नारा बुलन्द जरूर हो सकता है।

इस अवसर जावेद अंसारी जाम, गुड्डू सिंह, सूर्यकांत यादव, पूर्व प्रधान सुनील मौर्य,  ओमप्रकाश वर्मा, नंदलाल मौर्य, प्रकाश भारती, अभय यादव, जयभीम भारती, खैरुल बशर, रामाश्रय राजभर, मनीष भारती, बलिराम राम, प्रदीप भारती, जवाहर चौहान, नियाज़ अंसारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।