17 माह बाद भी अधर मे लटका है एमआरएफ सेंटर का निर्माण
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया।।नगर पंचायत में 17 माह बाद भी एमआरएफ सेंटर का निर्माण अधर में लटका हुआ है। मैटेरियल रिकवरी फैकल्टी सेंटर के निर्माण में जमीन का पेंच फस गया है।जिस भूमि पर इसका निर्माण कराया जा रहा था, वह चर्म उद्योग के नाम से आरक्षित हैं। एमआरएफ सेंटर के निर्माण हेतु अप्रेल 2023 में ही भूमि पुजन सम्पन्न हुआ था।
नगर पंचायत नगरा में एमआरएफ सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने धन स्वीकृत किया था। धन अवमुक्त भी हो गया तथा भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य भी आरम्भ कर दिया गया था। नींव का कार्य पूरा हो गया था किन्तु इसी बीच जमीन का पेंच फंस गया। जिस भूमि पर एमआरएफ सेंटर का निर्माण कार्य शुरु किया गया था, उक्त भूमि चर्म उद्योग के लिए आरक्षित हैं। ऐसे में अधिशासी अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दिया गया। गत 17 माह से निर्माण कार्य ठप पड़ा है। सूत्र बताते हैं कि चर्म उद्योग के नाम से आरक्षित भूमि पर कोई अन्य निर्माण कार्य नही हो सकता है। नगर पंचायत में एमआरएफ सेंटर का निर्माण अधर में लटकने से नगर का कूड़ा नगरा सिकंदरपुर मुख्य मार्ग के किनारे फेका जा रहा है।