नेपाल में बड़ा सड़क हादसा, 40 भारतीयों को ले जा रही बस नदी में गिरी, 27 की मौत
गोरखपुर।। पोखरा से काठमांडू जा रही बस शुक्रवार को नदी में गिर गई। बस में 40 भारतीय सवार थे। इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों के साथ एक भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है।जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि की, कि "यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है। जिसका रेस्कीयू किया गया है।
गोरखपुर के धर्मशाला से नेपाल जा रही UP53FT7623 यात्री बस शालिनी केसरवानी पत्नी सौरभ केसरवानी के नाम पर रजिस्टर है।