सिविल डिफेंस अधिकारी मनोज वर्मा ने 49वी बार किया रक्तदान
लखनऊ।। सिविल डिफेंस लखनऊ के अधिकारी मनोज वर्मा ने 49 वी बार रक्तदान करके अपने विभाग सिविल डिफेंस का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में कल लखनऊ पुलिस मित्र परिवार के द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में रक्तवीरों ने प्रतिभाग किया। इस दरमियान 50 रक्तवीरो ने आजादी की 78वी वर्षगांठ पर रक्तदान संकल्प लेकर रक्तदान किया।
लखनऊ सिविल डिफेंस में सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत मनोज वर्मा जो हमेशा बढ़चढ़ कर लोगो की सहायता करते रहते है, जिसके लिए उन्हें आजादी की 75वी वर्षगांठ पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया गया था ने 49वी बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि वो प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन 24 जुलाई और अपने विभाग सिविल डिफेंस के स्थापना दिवस 6 दिसंबर पर अनिवार्य रूप से रक्तदान करते है। इस बार जन्मदिन पर तकनीकी कारणों से रक्तदान कर नहीं पाए थे इसलिए आज रक्तदान किया। इसके साथ साथ जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो सशरीर पहुंचकर रक्तदान करते है। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान किए गए एक यूनिट रक्त से जरूरतमंद चार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
रक्तदान शिविर में आयोजक पुलिस मित्र परिवार के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, सत्यम पांडेय, ज्योति खरे, सरिता सिंह, नूतन वर्मा, ज्योति खरे, डॉ नूतन, किश्वर जहां, सुजीत पटेल, पवन सिंह, सुमित वर्मा, अजहर सिद्दकी, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।