Breaking News

बैरिया पुलिस की एक सप्ताह पूर्व की लापरवाही से हमलावरों के हौसला बुलंद : प्रधान पर कर दिया जानलेवा हमला, बीएचयू मे भर्ती, 5 आरोपी गिरफ्तार

 



श्रीमन तिवारी 

बैरिया बलिया।। एक सप्ताह पहले हमले मे नाकाम मनबढ़ हमलावरों ने दूसरी बार हमले मे ग्राम प्रधान को चाकूओ से गोंद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल ग्राम प्रधान का इलाज वाराणसी मे चल रहा है। एक हफ्ते पहले दर्ज मुक़दमें मे अगर बैरिया पुलिस कार्यवाही की होती और हमलावरों को गिरफ्तार कर ली होती तो आज ग्राम प्रधान जीवन मृत्यु के बीच झूल नहीं रहा होता। बता दे कि थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत जगदेवां के ग्राम प्रधान 48 वर्षीय सतेन्द्र यादव उर्फ सतन यादव पर पुरानी रंजिश में मकदूमपुर व चिरैयामोड़ के बीच हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया।चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल प्रधान का इलाज ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा है।

प्रधान के भाई विजेन्द्र यादव ने छह नामजद लोगों के विरुद्ध जान से मारने की कोशिश की तहरीर बैरिया थाना में दी है।मामले पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।दरअसल ग्राम प्रधान सतन यादव शनिवार की देर शाम मधुबनी अपने रिश्तेदार विद्या यादव के घर से मिलकर अपने रिश्तेदार करन यादव निवासी मधुबनी के साथ बाइक से वापस अपने घर मिश्र गिरी के मठिया पांडेयपुर जा रहे थे।अभी वह मकदूमपुर व चिरैया मोड़ के बीच पहुंचे थे कि दो बाइक पर सवार छह लोगों ने ओवरटेक करके पुरानी रंजिश में जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया।हमले में घायल प्रधान सतन यादव सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे।तभी चिरैया मोड़ की तरफ से एक गाड़ी आ रही थी।गाड़ी की लाइट देख हमलावर भाग गए।लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया।जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल के चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

उक्त घटना की सूचना मिलते ही विकास खंड बैरिया के प्रधान संघ अध्यक्ष अरूण यादव,ग्राम प्रधान रोशन गुप्ता,अशोक पाण्डेय,शिवजी सिंह,डब्लू सिंह,विजेन्द्र सिंह,मंतोष चौधरी,संजय चौधरी,मनोज निषाद,जितेन्द्र वर्मा,रवि सिंह,पप्पू मौर्या सहित सभी ग्राम प्रधान थाना में पहुंचकर ग्राम प्रधान सतेन्द्र यादव के छोटे भाई विजेन्द्र यादव के साथ एसएचओ बैरिया रामायण सिंह को छह नामजद लोगों पर जानलेवा हमला करने की तहरीर दी और त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।गौरतलब हो कि अभी एक पखवाड़ा पहले ही प्रधान सतन यादव पर जानलेवा हमला किया गया था।उस समय इन्हीं आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ था।उस समय पुलिस मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की थी।जिससे हमलावरों का मनोबल बढ़ गया और दूसरी बार जान से मारने के नीयत से हमला बोल दिए।उक्त के संबंध में एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि मामले में पांच लोगों गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है।