Breaking News

विश्व हिन्दू परिषद का मनाया गया 60 वां स्थापना दिवस

  



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सांयकाल प्राचीन दुर्गा मन्दिर परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण व मां भारती के चित्र पर विहिप के  गोरक्ष प्रांत सह मंत्री श्रीवास्तव, प्रांत सहमंत्री मंगलदेव चौबे एवं बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश जी ने पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलित कर किया।



         कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मुख्य वक्ता के रुप में संबोधित करते संगठन के सगुण श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं का परिषद के गठन एवं इसके उद्देश्यों और प्रभाव के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने परिषद के सभी आयामों के विषय में भी कार्यकर्ताओं को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह चंदेल ने परिषद की समाज में भूमिका और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। बजरंग दल के प्रांत संयोजक दुर्गेश जी ने भी उपस्थित जन समूह को संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन संयोजक प्रदीप राय ने किया। इस मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख केदार, प्रांत मीडिया प्रभारी अजय, विभाग सह संयोजक दीपक गुप्ता, जिला सत्संग प्रमुख संतोष पाण्डेय, प्रतीक राय, भानु, जितेंद्र, सर्वेंद्र, दीपू पाठक, अभिषेक वर्मा सहित काफी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।