बलिया की स्वाट टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया भंग, सभी को किया गया पुलिस लाइन से सम्बद्ध
पुलिस विभाग मे मची खलबली
मधुसूदन सिंह
बलिया।। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने शुक्रवार की देर शाम स्वाट टीम प्रभारी व इनकी टीम के 6 आरक्षियों को लाइन हाजिर करते हुए स्वाट टीम को भंग कर दिया है।इसकी जानकारी लगते ही महकमें मे हड़कंप मच गया है।
स्वाट टीम क्यों भंग की गयी और इनको क्यों लाइन हाजिर किया गया है, अभी पता नहीं चल पाया है। जिन लोगों को लाइन हाजिर किया गया है उनके नाम है - कौशल कुमार पाठक उप निरीक्षक प्रभारी स्वाट टीम,मुख्य आरक्षी जसवीर, मुख्य आरक्षी लवकेश पाठक, आरक्षी महेश कुमार, श्याम कुमार शशि भूषण और मंजीत कुमार।