Breaking News

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक

 




बलिया।। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में शनिवार को सभी राजैनतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। मतदेय स्थलों के सम्भाजन एवं पुनरीक्षण से पहले की जाने वाली गतिविधियों के लिए 20 अगस्त से 07 अक्टूबर की समय-सारिणी की विस्तार से जानकारी दी। सभी प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिये। 


जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों का सम्भाजन किये जाने का निर्देश मिला है। इस कार्यवाही के दौरान सभी राजनैतिक दल से प्राप्त प्रत्यावेदनों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा और उसकी सूचना भी दी जाएगी। कोई भी बूथ बढ़ाया या घटाया जाएगा तो इसकी सूचना भी दी जाएगी और सुझाव-आपत्ति लिये जाएंगे। पारदर्शिता बनी रहे, इस लिहाज से आप सबका भी एक्टिव रहना जरूरी है। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों को चिन्हित करने के लिए जरूरी मानकों की भी जानकारी विस्तार से दी। बैठक में एडीएम डीपी सिंह व सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मौजूद थे।