Breaking News

अव्यवस्थाओ की न खुले फिर से पोल, इस लिये सीएचसी अधीक्षक नगरा ने लगायी फोटोग्राफी पर प्रतिबंध



संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैले अव्यवस्था का विडियो फोटो वायरल होने के बाद अस्पताल में वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की सख्त मनाही का पोस्टर मुख्य गेट पर चस्पा कर दिया गया है।  फोटोग्राफी की मनाही का पोस्टर चस्पा करने को लेकर आम जनमानस में चर्चाओं का बाजार गर्म है। हालाकि वर्तमान समय में सीएचसी की व्यवस्थाएं दुरुस्त दिख रही है।



          सीएचसी अधीक्षक ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बजाए अस्पताल में तीन दिन पूर्व फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है।अस्पताल में फोटाग्राफी व वीडियोग्राफी करने के लिए अस्पताल प्रबंधन से अनुमति लेनी होगी। पिछले दिनो सारथी सेवा संस्थान के संस्थापक संजीव गिरी ने सीएचसी की खामियों को उजागर किया था। उसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने ये कदम उठाया है। हालाकि इधर एक सप्ताह से सीएचसी की व्यवस्थाएं  दुरुस्त दिख रही है। मरीजों की सभी जांचे अस्पताल के भीतर ही की जा रही है। अस्पताल से ही दवाएं भी दी जा रही है। जिससे मरीजों को काफी राहत मिली है।पोस्टर चस्पा करने को लेकर आम लोगो में चर्चाओं का बाजार गर्म है।वहीँ सामाजिक कार्यकर्ता गिरी  की स्वास्थ्य को लेकर की जा रही पहल की भी सराहना जारी है ।