Breaking News

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसी-एसटी आरक्षण के उपवर्गीकरण के विरोध में रसड़ा में प्रदर्शनकारियों ने किया चक्का जाम,राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा पत्रक

 

 




 अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया।। एक अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के आरक्षण सीमा के अंतर्गत उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर की व्यवस्था लागू करने के फैसले के विरोध में बहुजन समाज पार्टी सहित अनेक राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान को लेकर बुधवार को रसड़ा में में इसका जबर्दस्त असर रहा और हजारों की संख्या में युवाआें ने राघवेंद्र कुमार, धनंजय भारती, जावेद अंसारी, सदानंद गौतम, नंदलाल राम, महेंद्र राम, विनोद, अमरेश भारती आदि के नेतृत्व में रसड़ा डाकबंगला से प्रदर्शन करते हुए रसड़ा नगर की दुकानों को बंद करते हुए प्यारेलाल चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक चक्का जाम कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए बलिया-मऊ मार्ग पर आवागमन ठप्प कर दिया। 



प्रदर्शनकारी तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम पत्रक एसडीएम को सौंपा। पत्रक में एक अगस्त 2024 के सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसी-एसटी आरक्षण कोटा के फैसले को सरकार द्वारा रद्द करने, एस-एसटी आरक्षण कोटा के सभी नौकरियों, न्यायपालिका आदि क्षेत्रों में 21 प्रतिशत प्रतिनिधित्व को पुरा किए जाने व एसी-एसटी समुदाय के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बजट का 21 प्रतिशत पुरा दिए जाने की मांग की गई है।