Breaking News

समस्त महाविद्यालयों में रोवर्स / रेंजर्स अनिवार्य -- कुलपति

 






डा सुनील कुमार ओझा

आजमगढ़।। महाराजा सुहेल देव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की प्रथम रोवर्स / रेजर्स जिला कार्यकारिणी की बैठक विश्वविद्यालय सभागार कक्ष में कुलपति एवं संस्था अध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुई जिसमें कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से रोवर्स/रेंजर्स यूनिट का गठन किया जाय। जिससे छात्र / छात्राओं में अनुशासन के साथ-साथ राष्ट्र भक्ति की भावना का विकास हो सके तथा प्रत्येक कैडेट से माँ के नाम एक वृक्ष लगाने का संकल्प प्रत्येक महाविद्यालय द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाय ।

 कार्यकारिणी समिति की अध्यक्षता कर रहे जिला मुख्यायुक्त प्रो० प्रेमचन्द्र ने कहा कि आज बैठक में बनाया गया वार्षिक कार्यक्रम का अक्षरशः पालन किया जाय और प्रदेश स्तर द्वारा दिये गये लक्ष्य को पूरा किया जाय साथ ही महाविद्यालय स्तर पर प्रवेश, निपुण प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाय । एजेण्डा बिन्दु के अनुसार दल पंजीकरण नवीनीकरण, विगिनर्स कोर्स, बेसिक कोर्स, एडवांस कोर्स, उपाष्ट्रपति एवार्ड, राज्य पुरस्कार तथा राष्ट्रपति पुरस्कार में अधिक से अधिक रोवर्स / रेंजर्स को प्रतिभाग कराया जाय जिससे राष्ट्रीय पटल पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया जा सकें। 



 आयुक्त रोवर्स प्रो0 विजय कुमार राय ने सर्वसम्मिति से यह कहा कि इस वर्ष जिला समागम नवम्बर माह में तथा विश्वविद्यालय समागम जनवरी माह में आयोजित किया जाय जिसकी रूपरेखा तैयार कर समस्त महाविद्यालय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जायेगा। बैठक में रोवर्स रेंजर्स शुल्क, मानदेय एवं समागम बजट से सम्बन्धित प्रस्ताओं पर विस्तृत चर्चाकर निर्णय लिया गया । जिला आयुक्त रेंजर्स प्रो० सुचिता श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त बीएड्0 संस्थानों में अनिवार्य रूप से स्काउट/गाइड का प्रशिक्षण कराया जाय। जिससे भविष्य में शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए समाज में नैतिक मूल्यों के उत्थान में अपना योगदान दे सकें। बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट मण्डल आजमगढ़ श्री नौशाद अली सिद्दकी ने प्रदेश मुख्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली बी०एस०जी० ज्ञान प्रतियोगिता और सर्वोत्तम कैडेट रैली तथा आजीवन सदस्यता के बारे में विधिवत अवगत कराया।

बैठक में जिला सचिव / कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद जी ने कहा कि आज की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय का पालन होना चाहिए और महाविद्यालयों में रोवर्स / रेंजर्स गतिविधियों का क्रियान्वयन एक अभियान के रूप में लिया जाए। बैठक का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त डॉ० घनश्याम दूबे, जिला संगठन आयुक्त डॉ० प्रदीप कुमार राय ने संयुक्त रूपसे किया बैठक में प्रो0 सर्वेश पाण्डेय, प्रो० सन्त कुमार यादव, प्रो० ऋषिकेश सिंह, प्रो० जूही शुक्ला, डॉ० निर्मला सिंह, प्रो० वन्दना पाण्डेय, प्रो० संतोष कुमार सिंह, डॉ० संजय कुमार यादव,डॉ० स्वास्तिक सिंह, डॉ० नीलम राय, डॉ० अर्चना अग्रहरी, श्रीमती बन्दना सिंह, डॉ० हूरतलअत,डॉo ईश्वरचन्द त्रिपाठी, डॉ० कंचन सिंह, प्रो० मधुबाला राय, डॉ० अखिलेश तिवारी, श्री रूद्र प्रताप, रानी दूबे उपस्थित रहें ।