Breaking News

पत्रकार को पितृशोक,पत्रकारो में शोक की लहर

 


रसड़ा (बलिया)।। स्थानीय नगर के क्षेत्र से सटे छितौनी गांव निवासी पत्रकार अखिलेश सैनी (भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, तहसील रसड़ा महासचिव )के पिता श्री विजय शंकर सैनी (61)का सोमवार/मंगलवार की देर रात  लगभग दो बजे निधन हो गया।निधन की खबर सुनते ही सुबह पत्रकारो ने  अखिलेश सैनी के आवास पर पहुंच कर शोक प्रकट करते हुए ढाढस बढ़ाया। साथ ही सभी लोगों ने ईश्वर से गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दे कि पत्रकार श्री सैनी के पिता कुछ माह स्व अस्वस्थ चल रहे थे। जिनके असमायिक निधन हो जाने से घर परिवार की जिम्मेदारी पत्रकार अखिलेश पर आ गयी है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, प्रांतीय सदस्यगण डॉ सुनील ओझा व संतोष शर्मा, मंडल अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रवि सिन्हा, जिला महासचिव बीपी यादव, जिला कोषाध्यक्ष नवल जी, जिला संरक्षक अशोक कुमार सिंह आदि ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

 श्री सैनी कि पत्रकारों व गांव के संभ्रांत लोगो ने धैर्य व ढाढस बधाया। श्री सैनी का मूल निवास ग्राम कामसीपुर है, लेकिन रसड़ा के छितौनी  गांव में व्यवसाय कर,अपना निजी मकान भी बना लिए है और रहते है। स्व सैनी खेतीवारी देखने के लिए गांव जाया करते थे और छितौनी मे रहकर कारोबार करते थे।कुछ माह से वह अस्वस्थ हो गये ।उनका इलाज चल रहा था अचानक उनकी तबियत ज्यादा खराब हो गयी जिस से रात्रि में निधन हो गया। अंतिम संस्कार बलिया गंगा घाट पर किया गया।