शहीद हरेराम को परिजनों व स्थानीय लोगों ने अर्पित की श्रद्धांजलि
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।। क्षेत्र के लेखमनपुर कमरौली निवासी शहीद हरेराम की 20 वीं स्मृति दिवस के अवसर पर गांव में स्थित स्मृति स्थल पर परिजनो ने उन्हें श्रद्धांजली की तथा उनके आदर्शो, सिद्धांतो पर चलते हुए देश रक्षा का संकल्प लिया।
श्रृद्धांजलि अर्पित करने के बाद ग्राम प्रधान अशोक यादव ने कहा कि शहीद हरेराम ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी यादें हमेशा लोगो को देश की रक्षा के लिए प्रेरित करती रहेगी। शहीद की पत्नी निशा देवी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते वक्त फफक कर रो पड़ी। पूत्र सरतेज, संत जी, हंसनाथ, संजय, उमेश, कमलेश, रमाकांत आदि ने माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। ज्ञात हो कि हरेराम वर्ष 2003 में 26 अगस्त को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित लाल चौक पर पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।