Breaking News

नागरिक सुरक्षा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशिक्षण संपन्न

 



लखनऊ।। केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ में चल रहा एडवांस वर्टिकल रेस्क्यू कोर्स सफलता पूर्वक संपन्न हो गया, सफल प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

       बता दे कि बख्शी का तालाब के छठा मील स्थित नागरिक सुरक्षा के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान पर गत 27 अगस्त से 31 अगस्त तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में राजधानी लखनऊ के विभिन्न विभागों से आए अधिकारियो/कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आयुक्त राज्य कर विभाग, लघु सिंचाई विभाग, व नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों व वार्डेनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

        गत 27 अगस्त से आयोजित एडवांस वर्टिकल रेस्क्यू कोर्स में लखनऊ सिविल डिफेंस के सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर सुमित मौर्य, व राष्ट्रपति पदक से सम्मानित सीनियर असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर मनोज वर्मा ने अलग अलग विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दरमियान ट्रेनीज के द्वारा अभ्यास और प्रदर्शन भी किया गया।केंद्रीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान बख्शी का तालाब की कमांडेंट पीसीएस अधिकारी नीता यादव के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण संपन्न हुआ।   

       प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को कमांडेंट (पीसीएस) नीता यादव के हस्ताक्षर युक्त प्रमाणपत्र वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा व सुमित मौर्य के कर कमलों से प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक योगेश कुमार व ब्रजेश शुक्ला भी उपस्थित थे। 

       प्रशिक्षण में कार्यालय आयुक्त राज्य कर से वरिष्ठ सहायक आदित्य अवस्थी, आदर्श कुमार, नीरज कुमार वर्मा, कार्यालय मुख्य अभियंता लघु सिंचाई से सहायक अभियंता अतुल कुमार श्रीवास्तव, श्याम सुंदर यादव, नागरिक सुरक्षा लखनऊ से सहायक उपनियंत्रक मुकेश कुमार, डिविजनल वार्डन सुनील कुमार शुक्ला, स्टाफ अफसर गुफरान अंसारी, सेक्टर वार्डन रमेश सिंह चौहान, पायल सिंह, आशा देवी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।