Breaking News

अनियमित बिजली कटौती से गहरा आक्रोश, बीजेपी नेता ने पत्रक देकर शीघ्र सुधार न होने पर दी चेतावनी



रिपोर्ट अखिलेश सैनी

रसड़ा बलिया  : रसड़ा नगर में विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते लगातार हो रही अनियमित विद्युत आपूर्ति से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। शनिवार को भाजपा नेता एवं नगर मंडल अध्यक्ष संदीप सोनी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल विद्युत उपकेंद्र रसड़ा पहुंचकर वहां मौजूद अवर अभियंता श्याम अवध यादव को पत्रक सौंपा तथा विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सख्त चेतावनी दी। पत्रक में कहा गया है कि रसड़ा नगर क्षेत्र में आए दिन विद्युत आपूर्ति जान-बूझ कर कटौती की जा रही है जिसके चलते लोगों में गहरा आक्रोश है। शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत आपूर्ति नहीं होने से शासन की छवि भी धूमिल हो रही है जिसे भाजपा जन बर्दाश्त नहीं करेंगे।



 पत्रक में तीन महीने से अधिक एसडीओ विद्युत की तैनाती नहीं होने से यहां के उपभोक्ताओ के समस्याओ का समाधान नहीं होने पर लोग दर-दर भटक रहे हैं। भाजपा जनों ने विद्युत व्यवस्था में अविलंब सुधार व एसडीओ की तैनाती किए जाने की मांग की है। इस मौके पर हर्षनारायण सिंह, संजय कुमार जायसवाल, दिनेश वर्मा, ओमजी बरनवाल, योगेंद्र नाथ जायसवाल, संजीत खरवार आदि लोग मौजूद रहे।